साहिबगंज. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह स्थल सिदो-कान्हू स्टेडियम में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही शुक्रवार की सुबह नौ बजे जवानों, एनसीसी के छात्र, विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने फुल ड्रेस रिहर्सल परेड किया, जिसका निरीक्षण डीसी हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करते हुए डीसी ने तिरंगे को सलामी दी. इस क्रम में टुकड़ियों ने परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया. इस दौरान सार्जेंट मेजर और सार्जेंट द्वारा पूर्वाभ्यास करने वाले जवानों और पुलिस पदाधिकारियों का नेतृत्व किया. डीसी ने सभी जवानों और पुलिस पदाधिकारियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए परेड को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. परेड के पूर्वाभ्यास से पहले डीसी एवं पुलिस अधीक्षक ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उपायुक्त ने ध्वजारोहण का पूर्वाभ्यास किया व जवानों की टुकड़ियों द्वारा किये गये परेड की सलामी ली. मौके पर स्कूली छात्राओं की ओर से राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास किया गया. ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन और परेड के बाद जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा. वहीं डीसी और पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. मुख्य समारोह स्थल पर अतिथियों और लोगों की बैठने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है