एसएसडी हाई स्कूल बरहेट में मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित, विद्यार्थियों को भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
चुनौतियों के लिये तैयार रहना होगा
बरहेट. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय बरहेट के परिसर में गुरुवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ अंशु कुमार पांडेय, विशिष्ट अतिथि अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह डायट बरहेट के प्राचार्य लक्ष्मण यादव, क्षेत्रीय शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उर्मिला हांसदा आदि उपस्थित हुए. सभी अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक मो इस्माइल ने बारी-बारी से बुके देकर किया. अवसर पर बीडीओ अंश कुमार पांडेय ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि मेहनत एवं लगन से हर राह आसान हो जाती है. प्रतिभा पत्थर फाड़ कर निकलती है, उसे कोई रोक नहीं सकता है. सही मार्गदर्शन में मेहनत करने वाले विफल नहीं होते हैं. वहीं, प्राचार्य लक्ष्मण यादव ने कहा कि मैट्रिक व इंटर में सफल विद्यार्थियों को आगे की चुनौतियों के लिये तैयार रहना होगा, तभी वे जीवन में सफल हो पायेंगे. वहीं, पदाधिकारी उर्मिला हांसदा ने कहा कि कोई भी परीक्षा कठिन नहीं है. अगर आप अपना शत-प्रतिशत किसी चीज में देते हैं, तो उसका फल आपको अवश्य मिलता है. इस दौरान मेधावी बच्चों ने भी अपने अनुभव साझा किये. कार्यक्रम में मैट्रिक के विष्णु पंडित, आमिर अंसारी, राहुल मारिया, उत्तम पंडित, इसाक अंसारी, मो शोएब अख्तर, इंतेखाब अंसारी, जुनैद अंसारी, आदर्श साह, अर्जुन साह, इंटर आर्ट्स सफल के सादाब आलम, सानिया परवीन, अमन शर्मा, सदरूल अंसारी, मो इंजामुल हक, सबा शहजादी, अनीता सोरेन, मो ताजिम अंसारी, सोहेब हुसैन, राजा कुमार, इंटर साइंस के सुमन कुमार, सोनू साह, सौरभ भगत, मो मुशर्रफ अंसारी, रौनक राज गुप्ता, अंकित साह तथा राहुल पंडित को उपस्थित अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मंच संचालन कर रहे प्रधानाध्यापक ने बच्चों के अंदर जोश भरा तथा कहा कि विद्यालय के शिक्षकों का भी परीक्षा परिणाम में अहम योगदान है. उन्हीं के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है. इस दौरान सभी शिक्षकों को शॉल देकर सम्मानित भी किया गया. मौके पर शिक्षक देवानंद वर्मा, दुष्यंत कुमार, पॉल सोरेन, पौलुष सोरेन, चोमू मुर्मू, मिनी हेम्ब्रम, शीला मुर्मू, आलोक कुमार, अभिभावक रविंद्र प्रसाद, अनवारूल हक, गंगा प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है