साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीनगर में बीती आधी रात को घर के बाहर बम फेंकने की बात सामने आयी थी. आवाज सुनकर आसपास के लोग उठकर घर से बाहर आ गये. अफरातफरी का माहौल हो गया. हालांकि इससे किसी की हताहत की बात सामने नहीं आयी है. इस संबंध में तकरीबन एक दर्जन लोगों ने संयुक्त रूप से लिखित आवेदन थाना प्रभारी को दिया है. इसमें दर्शाया गया है कि बीती रात मेरे घर की खिड़की से सटे तेज आवाज में बम फटने की आवाज हुई. हमलोग भयभीत हो गये. आसपास के घर धुएं से भर गये. लोग सभी घर के बाहर आ गये. एक-दूसरे से पूछने लगे. आवाज इतनी तेज थी कि घर में सो रहे बच्चे चीखने लगे. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी ऐसी वारदात हुई है.पर इतनी तेज आवाज कभी नहीं हुई थी. थाना प्रभारी से उनलोगों पर कार्रवाई की मांग की है. प्रभारी थाना प्रभारी एसआइ प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में छूट गयी है. आसपास के इलाके में जांच की गयी. सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले का पता लगाने में जुटी है कि बम थे या फिर बहुत ज्यादा आवाज वाले पटाखा फोड़ा गया. कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार महाविद्यालय के बगल वाली नयी सड़क पर कई जगहों पर शराब पीने वाले लोगों का जमावड़ा लगा रता है. शाम होते ही कई लोग जत्था बनाकर शराब पीते हैं. वहां से गुजरने वाले राहगीरों से गाली-गलौज भी करते हैं. लोगों ने बताया कि इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होती है. इस कारण आवारा गर्दी करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है