32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दो ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त 70 हजार बर्थ रहेगा उपलब्ध : डीआरएम

यात्रियों को सलाह देते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के लिए अपने टिकट बुक करें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

साहिबगंज, मालदा डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन शुरू करके पूर्वी रेलवे लगभग 70 हजार अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराया जायेगा. इससे गर्मी के मौसम के दौरान यात्रियों की संख्या में वृद्धि से काफी राहत मिलेगी. यात्रियों को सलाह देते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के लिए अपने टिकट बुक करें. इससे अपनी यात्रा योजनाओं को सुरक्षित करने का अवसर मिलेगी. सीमित उपलब्धता और उच्च मांग की संभावना के साथ, पहले से टिकट बुक करने से यात्रियों को प्रतीक्षा सूची टिकटों की असुविधा से बचने में मदद मिलेगी और एक निर्बाध यात्रा अनुभव सुनिश्चित होगा. इस संबंध में मालदा मंडल के डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा निरंतर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर प्रयास किया जा रहे हैं. पूर्व रेलवे यात्री सुविधा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है. विशेष रूप से गर्मी के मौसम जैसी बढ़ी हुई मांग की अवधि के दौरान यात्रियों की जरूरतों को सक्रिय रूप से संबोधित करके और मालदा टाउन-नई दिल्ली और भागलपुर-नई दिल्ली के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें शुरू करके पूर्वी रेलवे गुणवत्तापूर्ण परिवहन सेवाएं प्रदान करने और सभी यात्रियों के लिए एक सकारात्मक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों को शुरू करने के निर्णय का उद्देश्य यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करना और सुचारू व सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करना है. 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन स्पेशल मालदा टाउन से 07 बजे रवाना होगी. प्रत्येक रविवार को 11 अप्रैल से 30 मई 2024 के बीच (15 यात्राएं) 07:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. फिर अगले दिन 03414 नई दिल्ली-मालदा टाउन समर स्पेशल नई दिल्ली से 10:30 बजे रवाना होगी. प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को 12 अप्रैल 2024 के बीच 31 मई 2024 (15 यात्राएं) 07:55 बजे मालदा पहुंचेगी. फिर अगले दिन ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर कजरा स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच होंगे. 03483 भागलपुर-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन स्पेशल भागलपुर से 11:00 बजे प्रस्थान करेगी. प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को 13 अप्रैल 2024 के बीच 28 मई 2024 (14 यात्राएं) 07:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. फिर अगले दिन 03484 नई दिल्ली-भागलपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल नई दिल्ली से 10:30 बजे प्रस्थान करेगी. प्रत्येक रविवार व बुधवार को 14 अप्रैल 2024 के बीच 29 मई 2024 (14 ट्रिप) 04:10 बजे भागलपुर पहुंचेगी. फिर अगले दिन ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर कजरा स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में स्लीपर क्लास की सुविधा होगी. 03483 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है और 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली समर स्पेशल की बुकिंग की तारीख शीघ्र ही सूचित की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels