अंतिम चरण का नामांकन आज से, 14 मई तक दाखिल होगा पर्चा

- 15 मई को नामांकन पर्चा की होगी स्क्रूटनी

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 12:08 AM

साहिबगंज. सातवें व अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों का नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगा. डीसी हेमंत सती ने बताया कि मतदान एक जून को होगा. उम्मीदवार सात से 14 मई तक नामांकन पर्चा दाखिल कर सकते है. 15 मई को नामांकन पर्चा की स्क्रूटनी होगा. निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती व तीन एआरओ बरहेट से एसी राजमहेश्वम, बोरियो से एसडीओ सदर अंगारनाथ स्वर्णकार, राजमहल से एसडीओ कपिल कुमार एआरओ है. कोई भी प्रत्याशी अपने चार समर्थकों के साथ आरओ के समक्ष सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल करेंगे. पूरे समाहरणालय में 10 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जिस पर निगरानी की जायेगी. 100 मीटर के बाहर ही मीडिया किसी प्रत्याशी या जनप्रतिनिधि का पत्रकार सम्मेलन व बाइट ले सकती है. 200 मीटर की दूरी पर लगा बैरियर, वहीं रुकेगी भीड़ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल के लिए आने वाले उम्मीदवारों की भीड़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय परिसर से 200 मीटर दूर पर रोक दिया जायेगा. उम्मीदवार के साथ पांच व्यक्ति जायेंगे. लोकसभा चुनाव के नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिये जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कार्यालय कक्ष में उम्मीदवार के साथ सिर्फ पांच व्यक्ति को ही अंदर प्रवेश करने दिया जायेगा. नामांकन पर्चा के लिए आवश्यक दस्तावेज साहिबगंज- नाम निर्देशन पत्र अधिकतम चार सेट में दाखिल होगा. नाम निर्देशन शुल्क जमा करने की नाजिर रसीद देना होगा. नाजिर रसीद के लिए 12500 रुपये शुल्क देय होगा. शपथ पत्र प्रपत्र 26. जाति प्रमाण पत्र. आयु से संबंधित प्रमाण पत्र की प्रति. अभ्यर्थी की फोटो 2 गुणा 2.5 सेमी एवं पासपोर्ट साइज. मान्यता प्राप्त एवं पंजीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी की ओर से निर्गत फार्म एवं बी अनिवार्य. बैंक खाता की छाया प्रति नामांकन के एक दिन पहले, जिसमें खाता खोलने की तिथि का उल्लेख हो. निवर्तमान सांसद व विधायक को संबंधित विभाग से एनओसी. राष्ट्रीय पार्टी व पंजीकृत दल के अभ्यर्थियों को एक प्रस्तावक जरूरी. क्षेत्रीय व निर्दलीय अभ्यर्थियों को 10 प्रस्तावक जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version