तीनपहाड़. इमामे हुसैन की शहादत याद में मनाया जाने वाला पर्व चहेलुम तीनपहाड़ में रविवार को मनाया गया. यह त्योहार मुहर्रम के चालीस दिन बाद मनाया जाता है . दसवीं को सार्वजनिक चहेल्लुम कमेटी तीनपहाड़ के नेतृत्व में इमामबाड़ा से ताजिया निकाला गया, जो हथगढ़, बैंक मोड़ ,नीचे टोला, मुख्य बाजार होते हुए देर रात को इमामबाड़ा पहुंचा. इस दौरान लोगों ने एक से बढ़ कर एक खेल का करतब दिखाया. जगह-जगह शर्बत और तबरुक बाटा गया. चेहल्लुम पर बंगाल के नलहाटी, रामपुरहाट, बर्धवान, झारखंड के पाकुड़, बरहरवा, दुमका, बिहार के भागलपुर, नाथनगर, पीरपैंती, कहलगांव, मिर्जाचौकी, सहिबगंज, राजमहल के लोग खेलो का करतब दिखाने और ताजिया देखने पहुंचे थे. बेहतर खेल प्रदर्शन करने वालों को कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया. थाना प्रभारी मो शाहरुख दल बल के साथ मुस्तैद थे. सफल बनाने में कमेटी के सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है