संवाददाता, साहिबगंज जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में पिछले सत्र में दिए गए निर्देशों की प्रगति और अनुपालन की समीक्षा की गयी. बैठक में अंचल पदाधिकारियों ने बताया कि चुनावी कार्यों में व्यस्तता के कारण क्षेत्र के सभी खनन पट्टों की प्रशाखीय मापी पूर्ण नहीं हो सकी है. मापी कार्य पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी. जिलांर्गत रेलवे के रैक से हो रहे खनिज परिवहन की जांच की जा रही है. साथ ही, खनन पट्टा क्षेत्रों में विस्फोटकों के उपयोग की जांच टास्क फोर्स द्वारा की जा रही है. विस्फोटकों की आपूर्ति से संबंधित जानकारी संबंधित थानों को उपलब्ध कराई जा रही है. इस दौरान डीसी ने अवैध हथियारों की जब्ती और उनके धारकों पर कार्रवाई, बरहरवा और तालझारी प्रखंड में खनन से संबंधित शिकायतों की जांच, अवैध परिवहन और ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, चेक नाकों पर गहन जांच और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फीड का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये. चेक नाकों पर सख्त निगरानी साहिबगंज और राजमहल अनुमंडल पदाधिकारियों ने बताया कि जिलान्तर्गत संचालित सभी चेक नाकों पर हर सप्ताह दंडाधिकारियों का बदलाव किया जा रहा है. नो-एंट्री के समय खनिज लदे वाहनों के परिचालन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि खनिज लदे ट्रकों को तिरपाल से ढकने और नियमित निगरानी सुनिश्चित की जा रही है. अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई बैठक में बताया गया कि, अवैध खनन और परिवहन की जांच के दौरान मिर्जाचौकी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें तीन नामित व्यक्तियों के अलावा पांच पोकलेन मशीन और एक ड्रिल मशीन भी जब्त की गयी. इसके अलावा, अवैध परिवहन के मामलों में पांच वाहनों से ₹1.75 लाख का जुर्माना वसूला गया. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवल गर्ग, अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज अंगार नाथ स्वर्णकार, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कपिल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू, मुख्यालय डीएसपी विजय कुशवाहा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एसडीपीओ, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे. —————————————————— समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है