10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर-14 बालक-बालिका फुटबॉल में तालझारी बना विजेता

जिलास्तरीय खेलो झारखंड के चौथे दिन सिदो-कान्हू स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

साहिबगंज. झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से आयोजित जिला स्तरीय खेलो झारखंड के चौथे दिन सिदो-कान्हू स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. अंडर 14 बालक वर्ग के फुटबॉल का फाइनल मुकाबला उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़ा तालबोना तालझारी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिंडरा मडरो के बीच हुआ. वहीं अंदर 14 बालिका वर्ग में तालझारी प्रखंड का मुकाबला मंडरो प्रखंड से हुआ. बालिका वर्ग में सेंट जॉन मध्य विद्यालय तालझरी का मुकाबला उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलाडीह से हुआ. दोनों ही मुकाबले में तलझारी प्रखंड की टीम विजेता रही. इससे पूर्व विभिन्न प्रखंडों के विजेता टीमों के बीच मैच खेला गया. सेमीफाइनल में मंडरो और तालझारी की टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में बालिका वर्ग ने मंडरो प्रखंड के बालिका टीम को एक शून्य गोल से पराजित किया. वहीं बालक वर्ग में तालझारी की टीम ने मंडरो टीम को तीन शून्य गोल से हराकर जीत हासिल की. दोपहर बाद बारिश होने के कारण शेष मैच को रद्द कर दिया गया. स्टेडियम में बच्चों के लिए नहीं थी फर्स्ट एड किट की व्यवस्था साहिबगंज. जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के लिए शिक्षा परियोजना को लाखों रुपये प्राप्त हुए हैं. बावजूद खेल के मैदान में ना तो पानी की समुचित व्यवस्था थी और ना ही बच्चों को चोट लगने या अन्य दुर्घटना की स्थिति से निबटने के लिए कोई प्राथमिक उपचार की व्यवस्था थी. मैदान में उपस्थित कई खिलाड़ियों ने व्यवस्था को लेकर प्रश्न उठाए हैं. कहा कि खेल के मैदान में जहां बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धा चल रही हो वहां पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था का ना होना दुर्भाग्य की बात है. कई शारीरिक शिक्षकों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि उन लोगों को पीने का पानी भी दुकान से खुद खरीद कर लाना पड़ता है. जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए लाखों रुपये के बजट परियोजना को प्राप्त हुए हैं. परंतु मैदान पर व्यवस्था के नाम पर बच्चों को दोपहर में भोजन के अलावा और कोई भी व्यवस्था नहीं दिखाई पड़ी. बच्चों ने आयोजकों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी गर्मी में फुटबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. परंतु मध्यांतर में ना तो पानी की व्यवस्था थी और ना ही नींबू की. बच्चों ने कहा कि उन्हें पानी पीना होता है तो वह बाहर के चापाकल पर जाकर पानी पीकर आते हैं. क्या कहते हैं अधिकारी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहे हैं जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में किसी भी तरह के अव्यवस्था की जानकारी मुझे नहीं है. अगर इस प्रकार की किसी भी तरह की अव्यवस्था पाई जाती है तो निश्चित रूप से संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी. सौरभ प्रकाश जिला शिक्षा पदाधिकारी साहिबगंज.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें