21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉर्निंग वॉक पर निकले शिक्षक को हाइवा ने मारा धक्का, मौत

मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में हाजीपुर दियारा के पास हुई घटना

साहिबगंज. मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के हाजीपुर दियारा में शनिवार की सुबह 5:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले सेवानिवृत्त शिक्षक को हाइवा ने धक्का मार दिया. घटना में सेवानिवृत्त शिक्षक का दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाॅ अलीमुद्दीन अंसारी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बोरियो के रास्ते भागलपुर जाने के क्रम में शिक्षक मौत हो गयी. परिवार वालों ने घायल शिक्षक को बेहतर इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से लेकर सदर अस्पताल से निकल पड़े. दुर्घटना में घायल सेवानिवृत्त शिक्षक मिर्जाचौकी नया टोला निवासी 80 वर्षीय जगदीश यादव थे. परिजनों ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह सुबह 5:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान हाइवा ने धक्का मार दिया. इस कारण उनका दोनों पर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. साहिबगंज में डॉ तबरेज आलम ने पोस्टमार्टम कर शव को परिजन को सौंप दिया. मुफस्सिल थाने की पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें