ऑक्सीजन प्लांट में प्रभारी सीएस व अस्पताल मैनेजर ने किया माॅक ड्रिल
प्लांट से बेड तक ऑक्सीजन पहुंच रहा या नहीं, इसकी ली गयी जानकारी
साहिबगंज. कोरोना काल में देश भर के स्वास्थ्य संस्थानों में स्थापित किये गये ऑक्सीजन प्लांट में गुरुवार को माॅक ड्रिल किया गया. निदेशक के निर्देश पर गुरुवार को दोपहर दो बजे साहिबगंज सदर अस्पताल परिसर में स्थापित 300 लीटर प्रति घंटा क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का जायजा प्रभारी सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार, अस्पताल के मैनेजर डॉ यशवंत राव व अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में लिया. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट को चालू कर कर देखा गया कि प्लांट किस स्थिति में है. प्लांट से निकलने वाले ऑक्सीजन पाइपलाइन के माध्यम से मरीजों के बेड तक पहुंच रहा है या नहीं. इसकी जानकारी ली गयी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सदर अस्पताल में 500 लीटर क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट कुछ तकनीकी खराबी के कारण काम नहीं कर रहा है. ऑक्सीजन प्लांट को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है