साहिबगंज. साहिबगंज सदर अस्पताल में कान से सुनाई कम देने के मामले को लेकर किये जाने वाली जांच ध्वनि श्रवण जांच के लिए ऑडियोमेट्री सेंटर का निर्माण होगा. ऑडियोमेट्री सेंटर के लिए स्थल का चयन सदर अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मोहन मुर्मू, प्रशासनिक उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार की मौजूदगी में तीन टेक्नीशियन की टीम ने किया. इस संबंध में डीएस डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर स्थित वेयर हाउस के हाॅल में प्रतिमाह दिव्यांग शिविर लगता है. उस हाॅल में ऑडियोमेट्री सेंटर के लिए स्थल का चयन किया गया है. टेक्नीशियन की टीम भी चयनित स्थल से संतुष्ट है. जल्द ही टेक्नीशियन की टीम द्वारा वेयर हाउस के हाॅल में ऑडियोमेट्री सेंटर कर दिया जाएगा. वहीं ऑडियोमेट्री सेंटर खुल जाने से दिव्यांग बोर्ड की बैठक में कान से कम सुनाई देने वाले मरीजों की ध्वनि श्रवण क्षमता की जांच हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है