23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, बारात वापस लौटने के दौरान पलटा ऑटो, एक की मौत

साहिबगंज में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जानकारी के अनुसार शादी के कार्यक्रम के बाद बारात वापस लौट रही थी कि वाहन ने अपना नियंत्रण खो दिया और दुर्घटना हो गया.

साहिबगंज, सोंनु कुमार ठाकुर : साहिबगंज जिला के रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढिबरी कोल के पास मंगलवार की सुबह शादी समारोह के बाद बारात वापस लौट रही थी. इसी दौरान टेंपो पलट गया जिससे करीब 20 बाराती घायल हो गए. वहीं 4 वर्षीय एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

कैसे हुई दुर्घटना

जानकारी के अनुसार रांगा थाना क्षेत्र के चमड़ा पहाड़ में पहाड़िया समुदाय के एक लड़की की शादी थी. बारात तालझारी प्रखंड के महाराजपुर कलदी भिट्ठा पहाड़ से रविवार को 4 टेम्पू से आई थी. शादी संपन्न होने के बाद सभी बाराती टेम्पू से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान ढिबरी कोल व झूमरबाद के बीच पहाड़ी ढलान पर 1 टेंपो चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और टेंपो पलट गया उक्त दुर्घटना में टेंपो में सवार सभी बाराती घायल हो गए. घायलों की संख्या 20 बताई जा रही है.

ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

इस दुर्घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने नजदीकी अस्पताल और 108 पर फोन कर दी. ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस बुलाया गया और घायलों को सीएचसी बरहरवा पहुंचाया गया. बरहरवा में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद रंगा थाना प्रभारी अरुण कुमार घटनास्थल पहुंचे और घायलों की मदद की.

तीन एंबुलेंस से घायलों को लाया गया अस्पताल, दो चिकित्सक ने किया उपचार

सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सीएचसी प्रभारी डॉक्टर पी के संथालिया, डॉ सरिता टुडू व सभी स्वास्थ्य कर्मी तैयार हो गए. वहीं सीएससी परिसर में स्थित तीनों एंबुलेंस को घायलों को लाने के लिए भेज दिया गया. जैसे ही घायल अस्पताल पहुंचे सभी स्वास्थ्य कर्मी इलाज करने लगे. जानकारी के अनुसार करीब 1 दर्जन लोगों के सर पर गंभीर चोटें हैं. वहीं कई लोगों के हाथ-पैर में चोट लगी है. सभी का प्राथमिक उपचार किया गया है. बेहतर इलाज के लिए गंभीर मरीजों को बाहर रेफर किया जा रहा है.

घायल हुए बारातियों का नाम

इस दुर्घटना में तालझारी प्रखंड के महाराजपुर कलदी भिट्ठा निवासी रिंकू पहाड़िन (12) पिता मंगला पहाड़िया, गुवा पहाड़िन (50)पति कुधु पहाड़िया, महेशा पहाड़िया (35) पिता स्व सुरजा पहाड़िया, मंगला पहाड़िया (18)पिता श्याम लाल पहाड़िया, विजय पहाड़िया (11) पिता गंगाराम पहाड़िया, मरकुश पहाड़िया (18) मधु पहाड़िया, सुशील पहाड़िया (22) पिता रमेश पहाड़िया, मारगि पहाड़िन (21)लजार पहाड़िया, मूसा पहाड़िया (18) पिता स्व लंबा बोम्बे, पुसनी पहाड़िन (14) पिता जारा पहाड़िया, टिंकू पहाड़िया (19)पिता गुरुदेव पहाड़िया, नीलू पहाड़िया (17) पति अशोक पहाड़िया, सोमरा पहाड़िया (15)पिता सुकुमार पहाड़िया, चांदु पहाड़िया (15) स्व टोटा सुरमा, सुशील पहाड़िया (17)महेश पहाड़िया, संगीता पहाड़िन (13) सुलेमान पहाड़िया, राहिला पहाड़िन (5) महेश पहाड़िया, देवी पहाड़िन (35) महेश पहाड़िया व मरियम पहाड़िन (9) बबलू पहाड़िया घायल हो गए हैं.

Also Read : गुमला में बड़ा सड़क हादसा, 40 फीट नीचे गिरी बारातियों से भरी बस, दो दर्जन लोग घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें