950 करोड़ की लागत से बनेगी बाइपास फोरलेन सड़क सह सुरंग
2026 में टनल कार्य प्रारंभ होने की है संभावना, टनल की डीपीआर बनाने के लिए टेंडर निकला
साहिबगंज. वर्ष 2026 में फोरलेन सड़क बाइपास के लिए राजमहल पहाड़ी को काटकर सुरंग (टनल) बनाने का कार्य शुरू होगा. भारत सरकार की नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने टनल निर्माण को लेकर डीपीआर बनाने के लिए टेंडर निकाला था. इसको लेकर एक कंपनी ने ही अभी तक टेंडर भरा है. सुरंग का डीपीआर बनने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी. वहीं सुरंग दो हिस्से में यू-आकार का बनाया जाएगा. एक सुरंग में दो लेन सड़क और एक हिस्से में दो लेन सड़क होगी. अंबाडीह गंगा पुल जीरो माइल से बांसकोला तक सड़क सह सुरंग की लागत लगभग 950 करोड़ रुपए है. इसमें भूमि अधिग्रहण राशि से लेकर निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा. गंगा पुल जीरो माइल से बांसकोला तक 13 किलोमीटर सड़क सह सुरंग का होगा निर्माण : साहिबगंज जिले में भारत सरकार मिर्जाचौकी से फरक्का तक फोरलेन सड़क का जाल बिछाने का कार्य कर रही है. फोरलेन बाइपास सड़क निर्माण कार्य के लिए राजमहल पहाड़ी के अंदर से सुरंग बनाकर फोरलेन सड़क बनायी जाएगी. पहाड़ को काटकर लगभग दो किलोमीटर लंबा सुरंग निर्माण किया जाएगा. सुरंग निर्माण के लिए अंबाडीह गंगा पुल जीरो माइल से फोरलेन सड़क बनकर अम्बाडीह होते हुए अंजुमननगर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के समीप के पहाड़ तक आएगी. उसके बाद वहां से पहाड़ को दो हिस्से में यू-आकर का लगभग दो किलोमीटर काटकर पहाड़ को बड़ी झरना के समीप सुरंग निकलेगी. सुरंग का रोड बड़ी झरना, गंगा विहार पार्क, जैप-09 के पीछे, कचरा प्लांट के पीछे से होते हुए बांसकोला में जाकर मिलेगी. गंगा पुल जीरो माइल से बांसकोला तक लगभग 13 किलोमीटर सड़क सह सुरंग का निर्माण कार्य होगा. सुरंग और सड़क निर्माण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य 3ए और 3डी का पूर्ण हो गया है. अब अधिग्रहीत भूमि के लिए मुआवजा राशि दी जाएगी. गंगा पुल का 70 फीसदी कार्य पूर्ण : साहिबगंज-मनिहारी के बीच गंगा पुल निर्माण कार्य डीबीएल तीव्र गति से कर रही है. एनएचएआई के मैनेजर अनुराग गुप्ता ने बताया कि गंगा पुल का 70 फीसद कार्य पूर्ण हो गया है. जीरो माइल से सड़क कालीकरण किया जा रहा है. सड़क डीबीएम का कार्य, महादेवगंज समीप रेलवे लाइन में आरओबी बनकर तैयार है. मेन छह किलोमीटर पुल में तीन में से दो वायर्ड कंप्लीट हो गया है, शेष का निर्माण कार्य जारी है. 15 स्पैन में एक स्पैन बनकर तैयार है, शेष का कार्य चल रहा है. फाउंडेशन कार्य पूरी तरह से कंप्लीट हो गया है. गंगा नदी में एक पिलर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, शेष सभी बनकर तैयार है. गंगा पुल निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है. वहीं मिर्जाचौकी से फरक्का तक फोरलेन सड़क का जाल बिछाने का कार्य किया जा रहा है. मिर्जाचौकी से गंगा पुल जीरो माइल तक लगभग 10 किलोमीटर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य हो रहा है. बांसकोला से कटहलबाड़ी तक और कटहलबाड़ी से फरक्का बिवा पुल तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य जारी है. कहते हैं अधिकारी : साहिबगंज से मनिहारी गंगा पुल निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिसका 70% कार्य अब तक पूर्ण हो चुका है. संभवत: मार्च 2026 में पुल का काम पूर्ण हो सकता है. वहीं अब सिर्फ जीरो माइल से महाराजपुर तक बाईपास सड़क का निर्माण होना है. साथ में टनल भी बनानी है. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जो संभवत: 2026 तक पूर्ण हो जाएगा. तत्पश्चात कार्य शुरू होगा. इस बीच जमीन अधिग्रहण का कार्य भी चल रहा है – अनुराग गुप्ता, जेनरल मैनेजर, साहिबगंज आई डब्ल्यूए ई, भारत सरकार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है