14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्वक कराने की तैयारी में जुटा प्रशासन

तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त

साहिबगंज. जिले के तीन विधानसभा राजमहल, बोरियो व बरहेट में चुनाव होना है. इसके तहत तीनों विधानसभा के अधिसूचित पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी गयी है. राजमहल विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सदर बीडीओ बासुकीनाथ टुडू, राजमहल बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, उधवा बीडीओ जयंतकुमार तिवारी को नियुक्त किया गया है. बोरियो विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी मंडरो बीडीओ मेघना उरांव, बोरियो बीडीओ नागेश्वर साव, तालझारी बीडीओ पवन कुमार को नियुक्त किया गया है.03 बरहेट विधानसभा के लिये निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता गौतम भगत, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुन्दरपहाडी बीडीओ मोनिका बास्की, बरहेट बीडीओ अंशु कुमार पांडेय, पतना बीडीओ कुमार देंवेश द्विवेदी को नियुक्त किया गया है. साथ ही समाहरणालय के निचले तल्ले पर बरहेट विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय व सदर एसडीओ कार्यालय में बोरियो विधानसभा, राजमहल एसडीओ कार्यालय में राजमहल विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय बनकर तैयार है. 22 अक्टूबर से नामांकन दाखिल किया जायेगा. बरहेट विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता गौतम भगत ने कहा कि तैयारी पूरी कर ली गयी है. समाहरणालय व एसडीओ कार्यालय से 200 मीटर की दूरी पर बैरियर लगा दिया गया है. प्रत्याशी चार समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे. वाहन 100 मीटर पहले ही रोक दिया जायेगा. मंडल कारा के सामने व विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने मंडल कारा के पीछे बैरियर लगेगा. दंडाधिकारी की नियुक्ति की जायेगी. नामांकन के समक्ष आरओ के साथ एआरओ रहेंगे. बदल कमरे को प्रतीक्षालय बनाया गया है. एक ही समय में दो से अधिक प्रत्याशी के आने पर प्रतीक्षालय में बैठेंगे. नामांकन के लिए जरूरी दस्तावेज नाम निर्देशन-पत्र अधिकतम चार सेट, में नाम निर्देशन शुल्क जमा करने की नाजिर रसीद, नाजिर रसीद के लिये 12 हजार 500 रुपये शुल्क देय होगा, शपथ पत्र प्रपत्र 26, जाति प्रमाण पत्र आरक्षित सीट के लिये, आयु से संबंधित प्रमाण पत्र की प्रति, अभ्यर्थी की फोटो 2 गुणा 2.5 सेमी पासपोर्ट साइज, मान्यता प्राप्त व पंजीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी के लिये पार्टी की ओर से निर्गत फार्म-ए व फार्म बी अनिवार्य, बैंक खाता की छाया प्रति उसमें बैंक खाता खोलने की तिथि का उल्लेख होना आवश्यक. निवर्तमान विधायक को विभाग से एनओसी लेना अनिर्वाय, राष्ट्रीय पार्टी व पंजीकृत दल के अभ्यथियों को एक प्रस्तावक जरूरी, क्षेत्रीय व निर्दलीय अभ्यथियों को 10 प्रस्तावक जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें