मंडरो. प्रखंड अंतर्गत मिर्जाचौकी गैलेक्सी मैदान चैती दुर्गा मंदिर परिसर में नौ दिवसीय राम कथा के आयोजन को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें 501 कलश के साथ महिलाएं एवं कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया. अयोध्या से आये सर्वधर्म समन्वय सनातन भागवत परिवार के हरिदास जी महाराज के तत्वावधान में नवगछिया के राम भक्त शिष्यों द्वारा विधि-विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन कर बालिकाओं एवं महिलाओं ने माथे पर रखकर नगर भ्रमण किया. इस दौरान कलश शोभा यात्रा नयाटोला, उतरी महादेववरण, मिर्जाचौकी बाजार, गांधीनगर, शाहाबाद, फौजदारी, हाजीपुर राजगांव का भ्रमण कराते हुए टाली घाट से गंगा जल भर कर कलश शोभायात्रा को पुन: गैलेक्सी मैदान स्थित कथा स्थल पर लाया गया. जानकारी देते हुए जगत पासवान ने बताया कि यह राम कथा का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है. इस संबंध में राम कथा मंडली के कथा वाचक रामदास जी महाराज द्वारा बताया गया कि संध्या छह बजे से रात्रि दस बजे तक रामायण पर आधारित राम कथा का प्रवचन किया जा रहा है. इसके श्रवण के लिए ग्रामीण एवं आसपास के इलाके में प्रचार-प्रसार कर आग्रह किया गया है. कथावाचक व्यास रामदास जी महाराज गुरु बाल कल्याणी स्वामी हरिदास जी महाराज द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम किया जा रहा है. मौके पर टिंकू ठाकुर, जगत पासवान, राजा गोस्वामी, उमेश गोस्वामी, दीपक कुमार, रोहित कुमार, चंदन कुमार, फंटूश मंडल सहित सैकड़ों बालिकाएं महिला एवं पुरुष इस कलश शोभायात्रा में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है