एसआइ राजेश यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, जवानों ने दी अंतिम सलामी

एक नजर देखने उमड़ी भीड़, मुनिलाल शमशान घाट पर पुत्र ने दी मुखाग्नि

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 11:31 PM

साहिबगंज. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर भट्टा गांव में पूर्व सरपंच रामलगन यादव के पुत्र एसआइ राजेश यादव का पार्थिव शरीर रविवार की सुबह 10 बजे पैतृक आवास पहुंचने के साथ ही माहौल गमगीन हो गया. मुनिलाल शमशान घाट पर बिहार के गोपालगंज स्थित भोरे थाना से पहुंचे एसआई, हवलदार सहित सिपाहियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. एसआइ राजेश यादव को पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ भोला ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर गोपालगंज से पहुंचे एसआइ अरविंद प्रसाद यादव, हवलदार सुरेश उरांव, सिपाही अमल कुमार दास, धनराज यादव, शिवनारायण चौधरी व जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव सहित सैकड़ों लोग पहुंच हुए थे. मौके पर शहीद के भाई अजय यादव, संजय यादव, मनोज यादव, कमलेश यादव ने डीसी का आभार प्रकट किया. बिहार का सिपाही हुआ बेहोश गोपालगंज से साथ में चले सिपाही शिव नारायण चौधरी अचानक खड़े-खड़े गिर गये. संयोग था कि पक्की सीढ़ी पर नहीं गिरकर बगल में मिट्टी पर गिर गये. ग्रामीणों ने ओआरएस पिलाया. होश में आने के बाद सिपाही ने बताया कि दो दिनों से सोये नहीं हैं. शुक्रवार की रात पूजा में ड्यूटी में थी. शनिवार को साहिबगंज के लिए चल दिये. धूप का भी असर पड़ा, इस कारण बेहोश हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version