आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान फायरिंग, युवक को लगी गोली, रेफर

बड़ा सवाल हर्ष फायरिंग या फिर बात ही कुछ और है

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 8:51 PM

साहिबगंज. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत महादेवगंज में एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान गोली चलने की घटना सामने आयी है, जिसमें एक युवक घायल हो गया. मंगलवार की रात लगभग 12:00 बजे घायल युवक को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उन्नत चिकित्सा केंद्र (हायर सेंटर) के लिए रेफर कर दिया. अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, घायल युवक की पहचान 28 वर्षीय लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है, जो महादेवगंज का निवासी है. बताया जा रहा है कि उसे दाहिने कंधे पर गोली लगी है. इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है और युवक की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है. इस फायरिंग को लेकर स्थानीय लोगों के बीच कई चर्चाएं हैं. सवाल उठ रहा है कि, क्या यह घटना हर्ष फायरिंग थी, या जान लेने की कोशिश. वह हथियार लाइसेंसी था या अवैध. इसके अलावा, कुछ लोगों ने इस घटना को संदेहास्पद मानते हुए यह आशंका भी जताई है कि कहीं यह कोई व्यक्तिगत रंजिश का मामला तो नहीं, जिसमें लक्ष्मण यादव को निशाना बनाकर गोली चलायी गयी हो. इस संबंध में पुलिस द्वारा सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थाना अध्यक्ष, एसआई अजीत लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां न तो कोई आर्केस्ट्रा कार्यक्रम हो रहा था और न ही कोई संदिग्ध व्यक्ति मौजूद था. पुलिस को युवक के घायल होने की जानकारी अस्पताल पहुंचने के बाद मिली, जहां से उसे उन्नत चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया था. क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच जारी है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी. अजीत लकड़ा, एसआइ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version