दामाद ही निकला सास का हत्यारा, पत्नी ने ससुराल जाने से किया इंकार तो कर दी सास की हत्या

बरहेट थाना क्षेत्र के भादुडीह गांव में तालाब से बरामद हुआ था 55 वर्षीय वृद्धा का शव

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 9:40 PM
an image

बरहेट. थाना क्षेत्र अंतर्गत भादुडीह गांव में 55 वर्षीय वृद्धा की हत्या उसके ही अपने दामाद ने कर दी. पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि भादुडीह गांव स्थित एक तालाब से वृद्धा मरांगमय किस्कू का शव बरामद करने के बाद पुलिस ने उसकी बड़ी बेटी सरिता मुर्मू के आवेदन पर कांड संख्या 130/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद अनुसंधान के क्रम में मृतका के दामाद थाना क्षेत्र के ही श्रीरामपुर निवासी रस्का किस्कू (38) का नाम सामने आया. उसका दामाद अपनी पत्नी सलगी मुर्मू को लाने ससुराल भादुडीह गांव पहुंचा था. लेकिन, उसकी पत्नी ने जाने से इंकार कर दिया था, तथा रात्रि में बड़ा रांगा में लगे पिलचु हड़ाम-पिलचु बुढ़ी मेला देखने चली गयी थी. इस बीच रात्रि में ही आवेश में आकर रस्का किस्कू ने घर में अकेला पाकर वृद्धा की हत्या कर दी थी तथा शव को नजदीकी तालाब में फेंक दिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्यारे दामाद को उसके गांव श्रीरामपुर से गिरफ्तार कर मेडिकल जांचोपरांत न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद साहिबगंज जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version