पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव, पाॅकेट से नेपाली नोट मिले
पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव, पाॅकेट से नेपाली नोट मिले
प्रतिनिधि, साहिबगंज जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार सुबह मदनसाही के छोटा पांगडो स्थित रेलवे फाटक के पश्चिम दिशा में सहजन के पेड़ से लटके हुए एक अज्ञात शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. शव मिलने की खबर जैसे ही जिरवाबाड़ी थाना को मिली, फौरन एएसआई अरशद अली दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. उन्होंने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. युवक का शव पेड़ से लटका हुआ था. कमीज की एक बाजू लिपटी हुई थी, जबकि दूसरी बाजू टहनी में बंधी हुई थी. शव जमीन से बहुत ही कम ऊंचाई पर था. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उसकी जेब से नेपाल के दो नोट बरामद हुए हैं. पुलिस का अनुमान है कि युवक का नेपाल से कोई संबंध हो सकता है. इस संबंध में थाना प्रभारी पंकज दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि अब तक किसी ने युवक की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इस मामले की जानकारी अन्य थानों को भी दे दी गई है. युवक की जेब से नेपाल के नोट मिलने के कारण मामला गंभीर प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक मौत के कारणों का पता लगाना मुश्किल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है