उत्पाद की सिपाही दौड़ में छह अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ी, भर्ती

उत्पाद की सिपाही दौड़ में छह अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ी

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 10:33 PM
an image

साहिबगंज. जिला मुख्यालय के विकास भवन के पास जैप-9 परिसर में उत्पाद विभाग के सिपाही की दौड़ के दौरान सोमवार को भी छह अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने सभी अभ्यर्थी को इलाज के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाॅ शहबाज हुसैन व डाॅ मोहन मुर्मू ने इलाज प्रारंभ कर दिया. सदर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार खुलेश बेदिया, रंजन कुमार, सुमन कुमार, ऋशु कुमार, अजय यादव, अंतो का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. डॉ मोहन मुर्मू ने बताया कि गर्मी के कारण युवकों की तबीयत खराब हुईं है. इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि जैप-9 में उत्पाद विभाग के सिपाही के दौड़ के दौरान अभ्यर्थी गश्त खाकर गिर गये थे. बताते चलें कि उत्पाद विभाग की सिपाही के दौड़ के दौरान प्रतिदिन अभ्यर्थी गश्त खाकर गिर कर बेहोश होकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version