काली पूजा के वार्षिकोत्सव पर निकाली गयी कलश यात्रा
कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर गुदारा घाट गंगा में मंत्र उच्चारण करके विधिवत तरीके से गंगाजल का संकल्प करने के बाद शहर भ्रमण के लिए निकला, जिससे मां काली के जयकारों से सारा शहर भक्ति में गूंज उठा.
राजमहल. शहर के वार्ड नंबर छह स्थित मुक्तिधाम परिसर से काली पूजा समिति द्वारा सोमवार को वार्षिक काली पूजा के अवसर पर 151 कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद यादव, भाजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल उपस्थित थे. समिति के अध्यक्ष बच्चन दास द्वारा मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर गुदारा घाट गंगा में मंत्र उच्चारण करके विधिवत तरीके से गंगाजल का संकल्प करने के बाद शहर भ्रमण के लिए निकला, जिससे मां काली के जयकारों से सारा शहर भक्ति में गूंज उठा. गांधी चौक, बालू प्लॉट, मलका बाबा थान, हाटपाड़ा, नया बाजार मोड़ से पुनः वापस सभी कलश में जल लेकर मंदिर परिसर पहुंचकर सभी ने मां काली को जलाभिषेक किया. बजरंगी यादव ने कहा कि समाज में इस प्रकार का आयोजन करना सनातन धर्म की याद ताजा करने का काम होता है. गांव मोहल्ले में पूजा पाठ एवं हरिकीर्तन भजन होना चाहिए. पूजा समिति के अध्यक्ष बच्चन दास ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पौष माह की अमावस्या के दिन काली पूजा का वार्षिक उत्सव मनाया जाता है. मौके पर भाजपा नेता पंकज घोष, कृष्ण शर्मा, संदीप घोष, सूरज घोष, अनमोल साह, सपन मंडल, दिवाकर हरीजन, समीर हलदार, गोलू बर्मन, उदय बर्मन, सूरज हजारी, गियान हरिजन, मंगल घोष, उत्पल मंडल, रवि मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है