प्रत्याशियों व समर्थकों को धड़कनें तेज, 38 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
एक्जिट पोल को कोई नकार रहा तो कोई कर रहा भरोसा, राजमहल, बोरियो व बरहेट सीट की तस्वीर धीरे-धीरे होगी साफ
साहिबगंज. झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम शनिवार को आ जायेगा. सभी दलों के प्रत्याशियों व समर्थकों की धड़कनें तेज हो गयी है. चुनावी महासमर में कूदे सभी दलों के प्रत्याशियों के लिए शुक्रवार की रात कयामत की रात रही. उम्मीदवारों ने करवट बदलते हुए रात गुजारी. देर रात तक कुछ उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ मतगणना की तैयारी में लगे रहे तो कुछ लोग रिजल्ट के बाद क्या करना है. इसका भी मंथन करते नजर आये. सभी उम्मीदवारों को अपनी जीत का भरोसा है. एग्जिट पोल भले ही किसी को बढ़ते या कम अनुमान के आंकड़े प्रदर्शित कर रही हो. पर सीटों के वास्तविक स्थिति शनिवार को वोटों की गिनती के बाद ही साफ हो पायेगा. पता चल जायेगा कि राजमहल, बोरियो व बरहेट की जनता 38 प्रत्याशियों में किसे ताज सौंप रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है