19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिस दिन जाहेर थान भूल जायेंगे, किताबों में सिमट कर रह जायेगा संताल: बाबूलाल

जिस दिन जाहेर थान भूल जायेंगे, किताबों में सिमट कर रह जायेगा संताल: बाबूलाल

प्रतिनिधि, पाकुड़ पर्व का शुभारंभ पूर्व सीएम सह सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कॉलेज के प्राचार्य युगल कुमार झा समेत सोहराय समिति के सदस्यों ने किया. इस अवसर पर संताली परंपरा के अनुसार मुख्य अतिथियों का स्वागत कर विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. इसके पूर्व नायकी चांद हांसदा, कूडम नायकी बबलू हेंब्रम, जोगमंझी छोटू टुडू व गुडित अजय मरांडी ने पूजा अर्चना की. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, जिस दिन हम लोग जाहेर थान को भूल जायेंगे, संथाल सिर्फ एंथोलॉजी की पुस्तकों सिमट कर रह जायेगा. उन्होंने कहा कि सोहराय सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है. इसे लोग काफी खुशियों के साथ मनाते हैं. यह त्योहार समाज को एकजुट करने का भी संदेश देता है. यह भाई बहन के प्यार को बढ़ाता है. हमारा पर्व ही हमारी पहचान है. उन्होंने कहा कि, इसी प्रकार यदि हमारी परंपरा जारी रही तो हमारी पहचान नहीं मिटेगी. गुरुवार को केकेएम कॉलेज सोहराय पर्व समिति की ओर से केकेएम कॉलेज स्थित आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास के मैदान में गुरुवार को सोहराय पर्व मनाया गया. इस दौरान . इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी मांदर पर थाप लगाते हुए दिखे. मौके पर डॉ. अमित कुमार झा, कमल मुर्मू, जयसेन सोरेन, जीवन बास्की, सुशीला हांसदा, निकीता हांसदा, एडवर्ड सोरेन, जीतरीम मुर्मू, राना हेंब्रम, कैलाश मरांडी समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें