गीलामारी पहाड़ की झाड़ी से वृद्ध का शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस
शव की पहचान नहीं हो पायी है.
मंडरो. मिर्जाचौकी पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के व मंडरो वन क्षेत्र के गीलामारी पहाड़ की झाड़ियों में 65 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया है. थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव ने थाना के एएसआइ अमित कुमार यादव व एएसआइ अरुणजय सिंह को घटनास्थल पर भेज कर शव को जब्त को जब्त करते हुए शिनाख्त के लिए आसपास गांव में वृद्ध के शव का फोटो भेजा. शव की पहचान नहीं हो पायी है. वहीं थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव ने बताया कि शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया और 72 घंटे के लिए शवगृह में रखवाया गया है. ताकि शव की पहचान के लिए कोई आ सके. शव की पहचान नहीं होती है तो 72 घंटे के बाद शव का दाह संस्कार पुलिस कर देती है, जबकि अज्ञात मृत वृद्ध व्यक्ति ने ब्लू कलर का फुल शर्ट, स्वेटर और लूंगी पहना हुआ है. सादे रंग का गमछा भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है