समय पर पेंशन नहीं मिलने पर नप कर्मचारियों ने जताया विरोध
पेंशनभोगियों के बकाया पेंशन की राशि का भुगतान करने की बात कही.
साहिबगंज. साहिबगंज नगर परिषद के पेंशनभोगियों को समय पर पेंशन का भुगतान नहीं किये जाने के मामले को लेकर शुक्रवार की शाम पांच बजे नगर परिषद के सभी कर्मचारियों ने नगर परिषद परिसर में बैठक कर नाराजगी जतायी. मौके पर पहुंचे नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने चार पांच कर्मियों को ऑफिस में बुलवाकर मामले को जानने के बाद पेंशनभोगियों के बकाया पेंशन की राशि का भुगतान करने की बात कही. मौके पर कर्मचारी संघ के अनुपलाल हरि, शिव हरि, नरेश मलिक, राजेश कुमार मंडल, दिलीप कुमार शर्मा, सोनाराम टुडू, प्रकाश हरिजन, मनोहर, सागर कुमार हरि, अमरनाथ यादव, सुरेश डोम, अजय मल्लिक, राजेश दास, उत्तम कुमार, रंजीत हरि, राजू हरि, धर्म हरि, विनय हरि समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है