बरमसिया में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच गीदरमारी ने जीता
फाइनल मुकाबला सोमवार को होगा
बरहरवा. सरस्वती पूजा पर बड़ा दिग्घी पंचायत क्षेत्र के बरमसिया फुटबॉल मैदान में लोहरा आदिवासी क्लब बरमसिया द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका पहला शुभारंभ मैच शनिवार को एफसी गीदर मारी व एफसी डूंगरी टोला के बीच के खेला गया. मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी सह झामुमो नेता शक्तिनाथ अमन, बड़ा दिग्घी पंचायत के पूर्व झामुमो पंचायत अध्यक्ष दिनेश कर्मकार सहित अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल में किक मारकर विधिवत रूप से किया. पहला मैच में गीदरमारी टीम विजेता रहा. कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कर्मकार ने बताया कि सरस्वती पूजा शुभ अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को होगा. मौके पर शिकार मुर्मू, बैजून सोरेन, नायकी सोरेन, जेएमएम के पूर्व प्रखंड उपाध्यक्ष भादो सोरेन, निलकंठ साहा, सिंगराई मरांडी, मनीष झा, रंजीत टुडू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है