रेडीमेट दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 60 लाख का नुकसान
कॉलेज रोड स्थित आंचल रेडीमेड दुकान का मामला
साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड स्थित कपड़े की दुकान में मंगलवार शाम को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे दुकान में रखे कपड़े व फर्नीचर जलकर खाक हो गये. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. इधर, सूचना पाते ही आंचल रेडीमेड दुकान के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जहां से तकरीबन 20 मिनट में दमकल वाहन पहुंचकर लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान दुकान में रखा काफी सारा कपड़ा जल गया. इस संबंध में दुकान मालिक सतनाम सिंह ने नगर थाना प्रभारी को आवेदन दिया है, जिसमें जिक्र है कि रोज की तरह वे अपनी दुकान सुबह 10:00 बजे खोला था. शाम करीब 4:30 बजे अचानक से दुकान में कुछ धुआं उठने लगी. अंदर जाकर देखा तो गोदान में आग लग रही थी. इस बात की सूचना अग्नि शमन विभाग को दी गयी. थाने में दिये आवेदन में जिक्र किया गया है कि आग पर काबू पाते दुकान में रखा 60 से 65 लाख रुपये का स्टॉक व ढाई लाख रुपये का फर्नीचर जल का राख हो गया. दो घंटे तक कॉलेज रोड में लगायी गयी बैरिकेडिंग : आग लगने की सूचना जैसे ही नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता को मिली फौरन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि दुकान के आसपास का माहौल धुआं- धुआं हो गया था. लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही थी. बावजूद इसके थाना प्रभारी दुकान के अंदर प्रवेश कर जानकारी लिए और आग बुझाने को लेकर लगातार प्रयासरत रहे. थाना प्रभारी के निर्देश पर नवभारत हाल मोड व ग्रीन होटल मोड पर दोनों साइड बैरिकेडिंग कर दिया गया थे. ताकि रास्ते के बीच आवागमन ना हो और लोगों को और ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े. सूचना पता ही चेंबर के सदस्य पहुंचे घटनास्थल : आग लगने की घटना के बाद जैसे ही इस बात की खबर ईस्टर्न झारखंड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सचिव अंकित केजरीवाल, संरक्षक आफताब आलम, सुरेश साह सहित अन्य लोगों को मिली वह लोग फौरन आनन-फानन में अपनी दुकान व कारोबार छोड़ घटनास्थल पर पहुंचे. आग को बुझाने में सहयोग प्रदान करने में लग गये. बताया जा रहा है अग्निशमन विभाग की वाहन पहुंचने के पूर्व आसपास के घरों से पानी ली गयी थी, जिसमें आसपास के कई लोगों ने पूर्ण रूप से सहयोग किया. आग बुझाने में जोय दा, शगुन बुटीक के मालिक, लक्ष्मी बैग स्टोर के मालिक, यीशु मोबाइल के मालिक सहित अन्य लोग ने अपनी भूमिका निभाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है