साहिबगंज. जिले में गंगा नदी का खतरे के निशान को पार कर गया है. गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि की वजह से एक लाख लोगों के साथ-साथ 90 हजार मवेशियों के भी प्रभावित होने की आशंका है. गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण दियारा क्षेत्र के लालबथानी गांव का निकला इलाका जलमग्न हो गया है. नगर के गंगा घाट के सामने कमलटोला के निचले इलाके व गोपालपुल, सिंहा टोला, रसूलपुर दहला, भरतिया कॉलोनी, चानन इलाके में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है. भरतिया कॉलोनी के नीचे तल्ले के लोग दूसरे स्थान पर जा रहे हैं. एक फीट से अधिक पानी है. 16 लोगों के घर में पानी प्रवेश कर गया है. जिला प्रशासन से लेकर सदर प्रखंड व अंचल प्रशासन तक अलर्ट है. जलस्तर पर नजर बनाये रखे है. बाढ़ से प्रभावित मवेशियों के लिए सदर प्रखंड में चार राहत शिविर बनाये गये हैं. बाढ़ को लेकर जान-माल की सुरक्षा के लिए गोताखोरों को भी तैनात किया गया है. केंद्रीय जल आयोग पटना से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार की सुबह 6 बजे साहिबगंज में गंगा का जलस्तर 28.16 मीटर मापा गया, जो चेतावनी रेखा 26.25 मीटर से 1.91 मीटर ऊपर व खतरे के निशान 27.25 मीटर से 91 सेंटीमीटर ऊपर है. जारी रिपोर्ट के अनुसार गंगा का जलस्तर शनिवार की सुबह 6 बजे से रविवार की सुबह 6 बजे तक यानी 24 घंटे में 24 सेंटीमीटर बढ़ा है. वर्तमान समय में भी गंगा का जलस्तर प्रति घंटा एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है. वहीं इसी रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा तो दो- तीन दिनों में दियारा क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने परिवार व मवेशियों के दियारा से पलायन करने लगेंगे. वहीं गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण दियारा के गांव व घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. साहिबगंज नगर के भरतिया कॉलोनी के दो दर्जन घरों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर कर गया. भागलपुर, कहलगांव व फरक्का में बढ़ रहा जलस्तर साहिबगंज. बिहार राज्य के बक्सर, पटना, हाथीदाह, मुंगेर को छोड़ बिहार के भागलपुर, कहलगांव, झारखंड के साहिबगंज व पश्चिम बंगाल के फरक्का के साइडों पर गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. केंद्रीय जल आयोग पटना से मिली जानकारी के अनुसार बक्सर, पटना में गंगा का जलस्तर घट रहा है. हाथीदह व मुंगेर में जलस्तर स्थिर है. इसके अलावा सभी साइडों पर गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. गंगा के जलस्तर बढ़ने से दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बाढ़ का भय सताने लगा है. कल जलस्तर 28.29 मीटर तक पहुंच जायेगा बक्सर से लेकर फरक्का तक गंगा नदी के जलस्तर इस प्रकार है बक्सर- 59.77-घट रहा है दीघाघाट-51.47-घट रहा है गांधी घाट-50.07- घट रहा है हाथीदह-43.41-स्थिर है मुंगेर-39.95- स्थिर भागलपुर- 34.60-बढ़ रहा है कहलगांव- 32.54- बढ़ रहा है साहिबगंज – 28.16-बढ़ रहा है फरक्का- 23.16- बढ़ रहा है फोरकास्ट में साहिबगंज में गंगा जलस्तर 13 सेमी बढ़कर 28.29 मीटर होने का संभावना है. गरमघाट के रामनाथ टोला का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क फोटो नं 22 एसबीजी 33 है कैप्सन – रविवार को पानी में घिरा गांव साहिबगंज. हरप्रसाद पंचायत के गरमघाट के रामनाथ टोला में जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. गंगा नदी के बाढ़ के कारण कुल 65 परिवार बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. सदर अंचल पदाधिकारी से कुल दो नाव व राहत सामग्री की व्यवस्था करने की मांग की है. ग्रामीण मोहन सिंह, चंदन कुमार, रामप्रकाश सिंह, किशोर मंडल, प्रभु महतो, शनिचरी देवी, दिलीप मंडल, श्रवण सिंह, अभता कुमार सिंह, आजाद यादव, मनोज मंडल, पवन मंडल, मुन्नी कुमारी, संतोष सिंह, विकास सिंह, टुनीलाल मंडल, विजय मंडल ने आवेदन देकर नाव की व्यवस्था करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है