साहिबगंज में गंगा का जलस्तर 24 सेंटीमीटर बढ़ा
दियारा क्षेत्रो व शहर के निचली इलाकों मे फैलने लगा है बाढ़ का पानी
साहिबगंज. जिले में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान पार कर गया है. इससे जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. केंद्रीय जल आयोग पटना से जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार की सुबह छह बजे साहिबगंज में गंगा का जलस्तर 27.31 मीटर मापा गया, जो चेतावनी रेखा 26.25 मीटर से 1.06 मीटर ऊपर और खतरे के निशान 27.25 मीटर से 06 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. साहिबगंज में गंगा का जलस्तर शुक्रवार की सुबह छह बजे और शनिवार की सुबह छह बजे तक यानी 24 घंटे में 24 सेंटीमीटर बढ़ा है. वर्तमान समय में गंगा का जलस्तर प्रति दो घंटा एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है. पूर्वानुमान है कि कल साहिबगंज में गंगा जलस्तर 11 सेमी से बढ़कर 27.42 मीटर हो जायेगा. रामनाथ टोला का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा फोटो नं 10 एसबीजी 22,23,24,25,26,27 है कैप्सन – शनिवार को बाढ में डुबे लोग चारा लाते लोग जाते लोग मवेशी घर जाते लोग पानी में घिरा गांव साहिबगंज. गंगा में पानी बढ़ने के कारण हरप्रसाद पंचायत अंतर्गत गरमघाट के रामनाथ टोला का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. गंगा नदी में पानी बढ़ने के कारण कुल 65 परिवार चपेट में आ गये हैं. सदर सीओ से दो नाव व राहत सामग्री की व्यवस्था करने की मांग की गयी है. ग्रामीण मोहन सिंह, चंदन कुमार, रामप्रकाश सिंह, किशर मंडल, प्रभु महतो, शनिचरी देवी, दिलीप मंडल, श्रवण सिंह, अभता कुमार सिंह, आजाद यादव, मनोज मंडल, पवन मंडल, मुन्नी कुमारी, संतोष सिंह, विकाश सिंह, टुनीलाल मंडल, विजय मंडल ने आवेदन देकर नाव की व्यवस्था करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है