16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दियारावासी अपने सामान के साथ राहत शिविरों में लें शरण : डीसी

गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डीसी ने दियारा क्षेत्र का किया निरीक्षण

साहिबगंज. दियारावासी अपने सामान के साथ जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये साहिबगंज में सात बाढ़ राहत शिविरों में शरण लें. यह बातें डीसी हेमंत सती ने शनिवार को छोटा रामपुर दियारा, कारगिल दियारा, हरिप्रसाद में लगभग 20 घरों में जा-जाकर लोगों से कहीं. कहा कि आपलोग जल्द नाव व एलसीटी के माध्यम से साहिबगंज पहुंचें. दो से तीन फीट तक जलस्तर बढ़ सकता है. कोसी नदी में 6,81,639 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इस कारण गंगा का जलस्तर और बढ़ेगा. डीसी ने साहिबगंज प्रखंड अंतर्गत छोटा रामपुर दियारा, कारगिल दियारा, हरिप्रसाद का निरीक्षण किया गया. उपायुक्त ने निरीक्षण क्रम में दियारा क्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों से बातचीत कर जानकारी ली. बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा दियारा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए बोट की व्यवस्था की गयी है. दियारा ग्रामीण को लाकर जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत शिविर में उन्हें शरण दिया जायेगा. इस क्रम में डीसी समेत वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, अपर समाहर्ता गौतम भगत मौजूद थे. फुलपैंट मोड़ा व तीन फीट पानी में उतरकर घरों में पहुंच गये डीसी साहिबगंज. डीसी हेमंत सती शनिवार को दोपहर एक बजे जैसे ही रामपुर, कारगिल दियारा पहुंचे. बोट से उतरकर फुलपैंट मोड़ कर गंगा नदी में तीन फीट की पानी में उतरे. दर्जनों घरों में पहुंचकर लोगों को साहिबगंज में बने शिविर में जाने की बात कही. सभी लोगों से अपील की स्टीमर व नाव से दर्जनों लोग देर शाम साहिबगंज पहुंचे, जबकि कई लोग जान माल की रक्षा के लिए वहीं रह गये. पशु के लिए चारा की व्यवस्था व लोगों के लिए चावल, दाल की व्यवस्था की गयी. पैदल व डेगी के सहारे गांव के कई घर में पहुंचे. पशुपालकों के बीच पशु चारा का वितरण किया गया फोटो नं 28 एसबीजी 24 है कैप्सन – शनिवार को पशु चारा देते पशुपालक पदाधिकारी साहिबगंज .जिले में बाढ़ की समस्या को लेकर जिला प्रशासन पशुपालकों के बीच पशु-चारा (बिचाली कुट्टी) का वितरण किया गया. पशु राहत शिविर शंकुतला घाट, बायसी स्थान, केंद्रीय विद्यालय स्टेडियम रोड एवं रेलवे माल गोदाम के पास बनाया गया है. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरिशंकर झा के नेतृत्व में पशुओं के लिए पशु-चारा (बिचाली कुट्टी) का वितरण किया गया. शकुंतला घाट पर 35 पशुपालकों के बीच. बड़ा पशु 120, छोटा पशु 63 कुल 183 पशुओं के बीच 1560 किलोग्राम चारा का वितरण किया गया. बायसी स्थान में 242 पशुओं के बिच 1680 किलोग्राम चारा का वितरण किया गया. शकुंतला सहाय घाट पर 45 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच फोटो नं 28 एसबीजी 25 है कैप्सन – शनिवार को जांच करते शिविर में एएनएम साहिबगंज. शकुंतला सहाय घाट पर शनिवार को स्वास्थ्य कैंप में 45 मरीजों को सर्दी, खांसी, बुखार की जांच आयुष डॉक्टर अखिलेश कुमार, एमपीडब्ल्यू राशिद अहमद, एएनएम रेणु कुमारी, गियान सिखा, प्रीति कुमारी समेत कई कर्मी उपस्थित थे. चूड़ा-गुड़ के अलावा प्लास्टिक व चावल भी दीजिये साहेब फोटो नं 28 एसबीजी 26 है कैप्सन – शनिवार को एसी से बात करते ग्रामीण साहिबगंज. हमलोगों को चूड़ा-गुड़ के अलावा चावल, दाल व प्लास्टिक भी दीजिये साहेब. यह बातें रामपुर के लिए सुधीर चौधरी व गंगा देवी एसी गौतम भगत से कही. उन्होंने कहा कि जान-माल की रक्षा के लिए दियारा में हैं. चावल व दाल की व्यवस्था की. मौके पर सीओ संजय शुक्ला, सीआई संजय कुमार, उमेश यादव, सुनील यादव सहित कई वार्ड सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें