प्रतिनिधि, मंडरो
मंडरो प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड के सभी पंचायत कर्मियों के साथ बीडीओ मेघनाथ उरांव की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय मनरेगा एवं अन्य सभी विकासशील योजनाओं की समीक्षा की गयी. मीक्षा के दौरान 15वें वित्त योजनाओं के लिए सभी पंचायत सचिवों को योजनाओं के संचालन में प्रगति लाने हेतु निर्देश दिया गया. साथ ही, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत उन लाभुकों को चिन्हित करते हुए राशि वापसी का निर्देश दिया गया, जो इस योजना की पात्रता नहीं रखते हैं. मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने सभी रोजगार सेवकों को जॉब कार्ड वेरिफिकेशन, 100 डेज, नई योजनाओं का अभिलेख खोलने तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 या उससे पूर्व की योजनाओं को शीघ्र बंद करने का निर्देश दिया. बिरसा हरित ग्राम योजना एवं बिरसा सिंचाई कूप योजना का स्थल वेरिफिकेशन कर प्रगति लाने के लिए सभी कनीय अभियंता एवं रोजगार सेवकों को निर्देशित किया गया. वहीं, आवास योजना की समीक्षा के दौरान बीडीओ ने लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ अभिषेक आनंद, कनीय अभियंता नेहाल आलम, सौरभ कुमार,राजकुमार झा, जनसेवक रमेश कुमार, बिजय मंडल, संतोष कुमार के अलावा पंचायत सचिव और रोजगार सेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है