रेलवे ट्रैक किनारे घायल मिला युवक, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

सकरीगली रेलवे स्टेशन से 160 मीटर की दूरी पर हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 5:34 PM

साहिबगंज. मालदा डिवीजन अंतर्गत सकरीगली रेलवे स्टेशन से 160 मीटर दूरी पर रेलवे लाइन किनारे रविवार को रेल पुलिस ने अज्ञात युवक को अचेतावस्था में उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गयी. मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है. मृतक युवक के सिर व शरीर में गंभीर चोट लगी थी. मृतक युवक के किसी ट्रेन से गिरने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, मौत के बाद जिरवाबाड़ी थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव की शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए शव को सुरक्षित पोस्टमार्टम हाउस के मर्चरी में रखवा दिया. वहीं, आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू ने बताया कि सुबह वनांचल एक्सप्रेस के गुजरने के बाद किसी ने घायल को रेलवे लाइन किनारे बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ जवान ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि उसकी मौत हो गयी है. वहीं, रेल पुलिस शव के पहचान में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version