शटर काट कर ज्वेलर्स की दुूकान से तीन लाख की चोरी

मिर्जाचौकी बाजार स्थित मधुभूषण स्वर्णकार के शांति ज्वेलर्स में देर रात दिया घटना को अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:09 PM

मंडरो. मिर्जाचौकी बाजार स्थित मधुभूषण स्वर्णकार के शांति ज्वेलर्स दुकान में देर रात को शटर कटवा चोरों ने तीन लाख के आभूषण की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब 1.30 बजे पांच की संख्या में शटर कटवा चोर गैस कटर से शांति ज्वेलर्स की दुकान का शटर काट कर अंदर प्रवेश कर कई कीमती आभूषण की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव दुकान पहुंचे. प्रोपराइटर मधुभूषण स्वर्णकार से घटना की जानकारी प्राप्त की. मालिक मधुभूषण स्वर्णकार ने कहा कि हर दिन की तरह अपना कामकाज कर दुकान को बंद कर रात्रि को अपने घर में सो गये थे. रविवार की सुबह जब नीचे उतरे तो मेरे घर के आगे तिरपाल बांधा था. पीछे मुड़ कर देखा तो दुकान का आगे का शटर कटा था. दुकान का समान बिखरा पड़ा था. सोने व चांदी गायब थे. थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर अगल-बगल के कई सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है. कैमरा में दुकान का शटर काटते और सामान लेकर भागते हुए घटना की फुटेज सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है. छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना की जानकारी लेने नगर इंस्पेक्टर भी पहुंचे मिर्जाचौकी में शटर काटकर आभूषण चोरी होने की जानकारी मिलने पर नगर इंस्पेक्टर अमित कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी ली और शांति ज्वेलर्स के मालिक मधु भूषण स्वर्णकार से भी पूछताछ की. पीड़ित परिवार मधुभूषण स्वर्णकार ने मिर्जाचौकी थाने में लिखित आवेदन देने में जुटे हुए थे. मौके पर एसआइ सुबोधन मारांडी, एएसआइ कासिम साहा, शशि सिंह, शशि कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version