13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहन के लिए दूल्हा देखने जा रहे बड़े भाई की हादसे में मौत, चार बच्चे समेत नौ घायल, दो रेफर

मुख्य रास्ते से 50 फीट दूर खेत में जा गिरा स्कॉर्पियो, शीशा तोड़कर निकाला घायलों को

बरहरवा. थाना क्षेत्र के पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ के भीमपाड़ा गांव के पास गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी तथा उसमें सवार नौ लोग घायल हो गए. बरहरवा सीएचसी में घायलों का प्राथमिक इलाज कर दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे स्कॉर्पियो (जेएच 05 ए जे 0205) पाकुड़ के इशाकपुर से उधवा की ओर जा रही थी. इस बीच बरहरवा के भीमपाड़ा के संकरा रास्ता में प्रवेश करने के साथ ही गाड़ी अनियंत्रित हो हुई और मुख्य पथ से करीब 50 फीट दूर खेत में जा गिरी. आवाज इतनी तेज थी कि वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जिसके बाद लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा ले जाया गया, घटना में इशाकपुर निवासी कलाम शेख (35) की घटनास्थल में ही मौत हो गयी. दुर्घटना में 35 वर्षीय कलाम शेख की जो कि चालक के सीट के पास बैठा था, की घटनास्थल में ही मौत हो गयी. वहीं, सेराजुद्दीन शेख (26), पिता मोफिजुद्दीन शेख, रोफिना बेवा (40) पति सैदुल शेख ,सैदुल शेख (70) पिता स्व एकतारुल शेख, रूना खातून (21), पति जलाल शेख, आशिक शेख (3) पिता कलाम शेख, सैयदा खातून (13) पिता जमजामुल शेख, अब्दुल्ला (10) पिता सैदुल शेख, ताजमालि शेख (2.5) पिता कलाम शेख व आयशा खातून (6) पिता सैदुल शेख घायल हो गए. बरहरवा सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद चालक सेराजुद्दीन शेख व सैदुल शेख को रेफर कर दिया गया है. इधर, थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया जाएगा. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बरहरवा थाना के एएसआइ रामप्रवेश दास, एएसआइ राजनाथ साव सदलबल अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी लेने में जुट गए. मृतक की मां ने कहा था:- ट्रेन से जाना ही ठीक रहेगा बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के दौरान मृतक कलाम शेख की 40 वर्षीय मां रोफिना बेवा भी घायल हैं. वे बताती हैं कि उनके पांच बेटे हैं. जिसमें मृतक कलाम शेख बड़ा बेटा था. अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ वे अपनी बेटी के लिए दूल्हा देखने पाकुड़ इशाकपुर से उधवा जा रहे थे. घर से निकलने से पहले उन्होंने अपने बड़े बेटे से कहा था कि ट्रेन से जाना ठीक रहेगा, लेकिन उसके बेटे ने कहा कि गाड़ी से जाने से समय बचेगा. जिसके बाद हम लोग गाड़ी से रवाना हुए और ये दुर्घटना घट गयी. मृतक कलाम शेख अपने पीछे गर्भवती पत्नी समेत एक बेटा छोड़ गया है. घटना में मृतक का 10 वर्षीय भाई अब्दुल्ला भी घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें