आज शाम पांच बजे थम जायेगा प्रचार का शोर

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 20 नवंबर को पड़ेगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 9:58 PM
an image

साहिबगंज. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार का शोर आज शाम 5:00 बजे से थम जाएगा. झारखंड में दो चरणों में 2024 के विधानसभा का चुनाव हो रहा है, जिसमें दूसरे और अंतिम चरण के प्रचार का शोर सोमवार की शाम 5:00 बजे पूरी तरह से थम जाएगा. इसके बाद सभी प्रत्याशी और उसके समर्थक घर-घर जाकर संपर्क कर सकेंगे. मतदान 20 नवंबर को होना है, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को साहिबगंज के पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8:00 बजे से की जाएगी. 23 नवंबर को ही दोपहर बाद से परिणाम आना प्रारंभ हो जाएगा. दूसरे चरण में साहिबगंज जिले के राजमहल, बोआरीजोर एवं बरहेट विधानसभा का चुनाव होना है. अंतिम चरण में प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में लगा दी है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंता विस्व सरमा, राज्य के मुख्यमंत्री और बरहेट विधानसभा के प्रत्याशी हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन चंपई सोरेन के साथ-साथ कई दिग्गज नेता इन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में शिरकत कर चुके हैं. 20 नवंबर को मतदान के दिन जनता किसी अपना आशीर्वाद देती है. इसका जवाब तो आने वाला वक्त ही दे पाएगा, परंतु साहिबगंज जिले की जनता को आज से शोर से मुक्ति मिल जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version