मेला का आज पीएचइडी मंत्री योगेंद्र प्रसाद करेंगे विधिवत उद्घाटन
मेला का आज पीएचइडी मंत्री योगेंद्र प्रसाद करेंगे विधिवत उद्घाटन
प्रतिनिधि, राजमहल
राजकीय माघी पूर्णिमा मेला का विधिवत उद्घाटन बुधवार को झारखंड सरकार के पीएचइडी, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद करेंगे. सूर्य देव घाट स्थित प्रशासनिक मंच पर दोपहर एक बजे उद्घाटन कार्यक्रम होगा. यह जानकारी एसडीओ विमल सोरेन ने दी. उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि उद्घाटन से पूर्व गंगा पूजन भी करेंगे. उनके अलावे क्षेत्रीय सांसद विजय हांसदा, क्षेत्रीय विधायक एमटी राजा एवं जिला प्रशासन डीसी, एसपी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. आदिवासी धर्म गुरुओं को मंच पर सम्मानित भी किया जायेगा. मंत्री गुरुवार को सुबह 11 बजे पीएचइडी विभाग के साहिबगंज, गोडडा व पाकुड़ जिले में चल रहे योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे. दोपहर ढाई बजे उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के साहिबगंज, गोड्डा व पाकुड् जिले के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद देर शाम दुमका जायेंगे. दुमका में 14 फरवरी को सुबह 11 बजे पीएचइडी विभाग के दुमका, देवघर व जामताड़ा जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे. दोपहर ढाई बजे उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के दुमका, देवघर जामताडा जिले के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है