21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने ठंड से मौत का किया दावा

मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है

राजमहल/ मंगलहाट. थाना क्षेत्र की मोकिमपुर पंचायत अंतर्गत चंडीपुर गांव में रविवार के सुबह महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. परिजनों ने ठंड से मौत होने का दावा किया है. सूचना अंचल एवं जिला के वरीय पदाधिकारी को दूरभाष पर दी. आवेदन अंचल कार्यालय राजमहल को भी दिया है. मृतका पूनिया देवी (35) की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. पति राम प्रसाद मंडल दिव्यांग होने के कारण कोई कार्य नहीं कर पाते हैं. ऐसे में महिला ही मजदूरी कर भरण-पोषण करती थी. पति ने बताया कि खाना बनाने के लिए घर के अगल-बगल से लकड़ी चुनकर लायी. खाना बनाकर एवं बच्चों को खिलाकर सुला दी. इसके बाद आधी रात को ठंड से ठिठुरने लगी. सुबह होते-होते उसकी मौत हो गयी. रविवार दोपहर को अंचल अधिकारी मो यूसुफ पहुंच कर परिजनों से वार्ता की. परिजनों ने कहा कि ठंड से मौत हुई है. सीओ के माध्यम से तिरपाल और कबंल मृतक के आश्रितों को दिया गया. महिला अपने पीछे दिव्यांग पति समेत दो पुत्र करण कुमार (12), अर्जुन कुमार (9), पुत्री प्रियंका कुमारी (7) को छोड़ चली गयी है. इधर, राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा के निर्देश पर झामुमो नेता अजय दास व विकास यादव ने मृतका के परिजनों को आर्थिक सहयोग किया. मृतका के परिजनों से मिले पूर्व विधायक राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा मृतका के परिजनों से मिलने पहुंचे, उन्होंने कहा कि परिजन समेत पूरा समाज एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि ठंड से मौत होने की बात कह रहे हैं. परिवार गरीब है. पक्का मकान भी नहीं है. राज्य सरकार आवास को लेकर ढिंढोरा पीट रही है. यहां गरीबों को आवास तक नसीब नहीं है. कहते हैं सीओ ठंड से मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. यह डॉक्टर की रिपोर्ट से ही साबित हो सकती है. फिलहाल तिरपाल और कंबल उपलब्ध कराया गया है. आर्थिक मदद भी की गयी है. मृतका के आश्रित को आंबेडकर आवास जल्द ही उपलब्ध कराया जायेगा. मो युसूफ, सीओ, राजमहल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें