नगर प्रशासक व टीम ने रात्रि में जरूरतमंदों को पहुंचाया आश्रय गृह

नगर प्रशासक व टीम ने रात्रि में जरूरतमंदों को पहुंचाया आश्रय गृह

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 9:25 PM

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज

कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए मंगलवार की रात साहिबगंज नगर परिषद क्षेत्र में अभिषेक कुमार सिंह एवं नप के कर्मचारियों ने रात में भ्रमण कर जरूरतमंदों की रेस्क्यू कर बस स्टैंड स्थित आश्रय गृह पहुंचाया. इसके साथ ही चौक-चौराहों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की. नगर परिषद क्षेत्र के सदर अस्पताल के मरीजों एवं उनके साथ आनेवाले व्यक्तियों से वार्तालाप कर कहा कि अगर ठंड से कोई समस्या हो, तो अलाव की व्यवस्था के साथ कंबल भी नगर परिषद द्वारा प्रदान की जायेगी. नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने आश्रय गृह, बस स्टैंड एवं स्ट्रीट लाइट का भी निरीक्षण किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि रेस्क्यू टीम शीत लहर के मौसम में लगातार कार्य कर रही है. मौके पर सीटी मैनेजर विरेश कुमार, सफाई प्रभारी शिव हरि, राकेश रंजन के अलावे कई नप कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version