एंबुलेंस का पैसा जमा करने को लेकर मरीज के परिजनों ने चिकित्सक कक्ष में की तोड़-फोड़
जांचोपरांत मरीज अमजद खान को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
साहिबगंज. सदर अस्पताल में शनिवार की रात 2:20 बजे इलाज के भर्ती हुए मरीज को जब चिकित्सक डॉ पिंकू चौधरी ने रेफर कर दिया तो मरीज को बाहर ले जाने के लिए परिजनों ने एम्बुलेंस की मांग की. एम्बुलेंस उपलब्ध हो जाने पर एम्बुलेंस की तय राशि जमा करने के मामले को लेकर मरीज के परिजनों ने रविवार की सुबह लगभग छह बजे सदर अस्पताल के चिकित्सक कक्ष में तोड़-फोड़ की. घटना की सूचना ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ पिंकू चौधरी ने सदर अस्पताल के प्रशासनिक डीएस डॉ मुकेश कुमार को दी. सूचना मिलते ही डॉ मुकेश सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक मरीज के परिजन मरीज को लेकर सदर अस्पताल से चले गये थे. घटना के संबंध में चिकित्सक डॉ पिंकू चौधरी ने बताया कि रात 2:20 बजे महाराजपुर मोती झरना निवासी 42 वर्षीय अमजद खान को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. जांचोपरांत मरीज अमजद खान को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. क्योंकि मरीज सीएलडी का मरीज था, जिसका इलाज सदर अस्पताल मे संभव नहीं था. मरीज के परिजनों ने एम्बुलेंस की मांग की, तो उसे एम्बुलेंस भी उपलब्ध करा दिया गया. जब एम्बुलेंस की तय फीस जमा करने की बात हुई तो मरीज के परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा करने लगा. इसके कारण सदर अस्पताल में अफरातफरी मच गयी. मरीज के परिजनों ने सदर अस्पताल के चिकित्सक कक्ष का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया और मरीज को लेकर सदर अस्पताल से निकल गये. मामले को लेकर डीएस को आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है