राजमहल न्यायालय में पेशी से पहले फरार हत्या के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

पुलिस ने राजमहल न्यायालय में पेशी से पहले फरार हुए दुमका के दो हत्या के अरोपी को गिरफ्तार कर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2020 10:41 PM

साहिबगंज : आखिरकार पुलिस ने राजमहल न्यायालय में पेशी से पहले फरार हुए दुमका के दो हत्यारोपी आकाश कुमार व अंजन कुमार के फरार होने के बाद 24 घन्टे के अंदर पकड़ लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों को पुलिस ने तीनपहाड़ क्षेत्र से धर दबोचा गया है. दोनों फरार हत्यारोपियों की तालाश में 4 थानों की पुलिस सोमवार की देर रात से ताबड़तोड़ छापामारी कर रही थी.

मामले के बाद सोमवार की देर रात एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने राजमहल पहुंचकर इसकी छानबीन की थी साथ ही साथ उन्होंने पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिये थे. आरोपियों के भागने के बाद एसपी के निर्देश पर 4 थाना की पुलिस पूरे इलाके को सील कर सर्च अभियान चला रही थी. इस दौरान दोनों को तीनपहाड़ थाना अंतर्गत तीनपहाड़ के पहाड़ी से पकड़ लिया गया है.

इधर मामले में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्यारोपियों की अभिरक्षा में लगे रांगा थाना के दारोगा अनिल दूबे, हवलदार सुगंध महतो व एएसआई अनवर अंसारी को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है. एसपी ने बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version