साहिबगंज. रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट के रेलवे मैदान की बदहाली पर प्रभात खबर ने प्रमुखता से रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इसको रेलवे प्रबंधक ने गंभीरता से लिया है. रेलवे अधिकारियों ने माना कि निश्चित रूप से रेलवे का हेरिटेज के रूप में स्थापित रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट का मैदान बदहाली की स्थिति में है, उसे विकास की जरूरत है. इसी उद्देश्य से रेलवे के विभाग द्वारा मामले को लेकर अंब्रेला योजना से मैदान के विकास के लिए प्रस्ताव तैयार कर मालदा मंडल को भेजा जायेगा. वैसे क्षेत्र में जहां विकास की अति आवश्यकता है, उस क्षेत्र में अंब्रेला योजना के तहत प्रस्ताव बनाकर भेजा जाता है. इसके तकनीकी और आर्थिक स्थिति की समीक्षा के बाद अनुमति मिलती है. ऐसी ही स्थिति साहिबगंज के रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान के साथ हो रही है. प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जल्द इसकी स्वीकृति भी हो जायेगी. विभाग तत्पर है. वहीं तकनीकी विभाग के सहायक अभियंता वेद व्यास शरण में मामले को गंभीरता से लिया है. पूछे जाने पर उन्होंने बताया है कि इसके लिए विभाग पहले से कार्य कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है