16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति मोड़ बाजार से श्रीधर कॉलोनी नं 10 तक सड़क जर्जर, ग्रामीण परेशान

आम दिनों में धूलकण एवं हल्की बारिश हो जाने से सड़क कीचड़मय हो जाती है

उधवा. जिले के उधवा प्रखंड मुख्यालय से करीब 15 किमी पूरब दक्षिण में पूर्वी प्राणपुर पंचायत है, जो प्रति वर्ष बाढ़ की मार झेल रहा है. पंचायत के दर्जनों घर गंगा में समा गये और सैकड़ों एकड़ कृषि जमीन भी गंगा में समा गयी है. पंचायत की सड़क बहुत ही दयनीय स्थिति में है. यहां शांति मोड़ बाजार से श्रीधर कॉलोनी नं 10 तक मुख्य सड़क जर्जर अवस्था में है. यातायात में काफी परेशानी होती है. जानकारी के अनुसार पूर्वी प्राणपुर पंचायत के शांति मोड़ बाजार से हाफू टोला, हयातअली टोला, रियाजउद्दीन टोला, श्रीधर साहेब टोला, कतलामारी गांव, मोइनुद्दीन टोला, जमीन टोला, मुस्ताक टोला, मजहर टोला, रब्बुल टोला होते हुए श्रीधर कॉलोनी नं 10 तक करीब 5.5 किमी सड़क की स्थिति बदहाल है. उक्त सड़क पर जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. आम दिनों में धूलकण एवं हल्की बारिश हो जाने से सड़क कीचड़मय हो जाती है. यहां की जनसंख्या करीब 10 हजार से अधिक है. स्थानीय लोगों के अनुसार बाढ़ के समय यहां नाव का सहारा लेना पड़ता है. विभाग को चाहिए कि जल्द ही उक्त सड़क का निर्माण किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें