23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु यीशू को किया याद, क्रिसमस गीत गाकर मोहा मन

संत जेवियर्स स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने जमकर की मस्ती

साहिबगंज. 25 दिसंबर बड़ा दिन को देखते हुए शहर के संत जेवियर्स स्कूल सभागार में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि फादर अरुल डोस ने चरनी में रखे यीशु की पूजा की. इसके बाद केक काटकर गैदरिंग का शुभारंभ किया. स्वागत भाषण फादर ने दी. कई बच्चे क्रिसमस के बारे में बताया शांता क्लोज के रूप में दर्जनों छात्र पहुंचकर सभागार में उपस्थित छात्र-छात्रा के बीच चॉकलेट का वितरण किया. चारों हाउस के छात्र-छात्रा के द्वारा सजावट की गयी. नृत्य का आयोजन किया गया. मौके पर संरक्षक वीएम जोस, रोशन कैस्टिलिनो, सीनियर ग्रेसी ने सिस्टर नमिता, संत माइकल स्कूल, सिस्टर उर्सुला, संत जेवियर्स स्कूल, हिंदी मीडियम, ब्रदर जॉनसन, संत जेवियर्स स्कूल, हिंदी मीडियम को सम्मानित किया. मौके पर कई शिक्षक उपस्थित थे. फादर मिसग्रेसी, सरला मिंज, ब्रदर कुरिया, फादर टोम, ब्रदर टोनी, निपेंद समेत दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित थे. गिरजाघरों में सजने लगी चरनी, बाजार की बढ़ी रौनक फोटो नं 21 एसबीजी 26 है कैप्सन – शनिवार को चरनी साहिबगंज. क्रिसमस को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. चर्च में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए तैयारी चल रही है. चर्च को सजाने का काम शुरू हो चुका है. शहर के घाट रोड स्थित चर्च, विनय भवन समेत अन्य जगहों पर क्रिसमस पर प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी घटना को दर्शाने के लिए चरनी सजाया जा रहा है. क्रिसमस की पूर्व संध्या 24 दिसंबर की आधी रात से ही गिरजाघरों में कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. चौक बाजार, विवेकानंद चौक, पटेल चौक, स्टेशन रोड, ग्रीन होटल रोड, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी समेत कई जगहों पर सजावटी सामान व केक की दुकानें सज गयी है. विभिन्न साइज के क्रिसमस ट्री उपलब्ध है. सजावटी सामान में रंगीन स्टार, रंगीन बॉल, रंगीन पठाकर, कृत्रिम फुल माला है. क्रिसमस व अंग्रेजी नये साल पर केक, पेस्टी लोकल केक के अलावा विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के केक बहुतायत मात्रा में बाजार में आते हैं. क्रिसमस ट्री 200 से लेकर 2200 रुपये तक तो केक 180 से लेकर हजार रुपये तक स्थानीय बाजार में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें