रेलवे कार्यालय के अधीक्षक ने थाने में की मारपीट की शिकायत
रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार को रेलवे कार्यालय अधीक्षक राजीव कुमार के साथ वायो टैंक कांट्रेक्टर प्रदीप शर्मा व पर्यवेक्षक रवि रजक के बीच मारपीट का मामला सामने आया है.
प्रतिनिधि, साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार को रेलवे कार्यालय अधीक्षक राजीव कुमार के साथ वायो टैंक कांट्रेक्टर प्रदीप शर्मा व पर्यवेक्षक रवि रजक के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. कार्यालय अधीक्षक राजीव कुमार ने साहिबगंज रेल थाने में आवेदन देकर मारपीट की शिकायत की है. उन्होंने उल्लेख किया है वह समय पर कार्यालय में काम कर रहे थे. इतने में कब प्रदीप शर्मा उनके टेबल के पास आ कर खड़े हो गये व दो-चार स्कोर कार्ड का पन्ना फेंक कर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि ऐसे स्कोर कार्ड बनाते हैं. उन्होंने उनसे कहा कि एक कर्मचारी का पास बना रहे हैं. इतना कहते ही उन्होंने झपट कर कॉलर पकड़ कर मारपीट की. इस बीच गुरुदेव प्रसाद साह ने उन्हें बचाया. इसी क्रम में कार्यालय की महत्वपूर्ण फाइल उठा कर फेंक दी व कंप्यूटर को भी नुकसान पहुंचाया. घटना के दौरान कार्यालय में कई कर्मी भी मौजूद थे. जीआरपी थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है