2019 के लोकसभा चुनाव में बरहरवा के बूथ-21 पर हुआ था 90% मतदान

बूथ 21 में सबसे ज्यादा तो बूथ 15 में सबसे कम हुआ था मतदान

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 4:52 PM

बरहरवा. लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. इसे लेकर प्रखंड के पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों के द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान कराये जाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. बूथ लेवल ऑफिसर को छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने, पोस्टल बैलेट से मतदान करवाने का निर्देश दिया गया है. बताते चलें कि गांव की तुलना में गत 2019 के लोकसभा चुनाव में बरहरवा नगर के करीब 26 मतदान केंद्रों में मतदाताओं ने मतदान किया था. इस वर्ष भी सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे, इसके लिए बरहरवा प्रखंड के सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सन्नी कुमार दास के नेतृत्व में शत-प्रतिशत मतदान पर जोर दिया जा रहा है. लगातार मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान भी चल रहा है. बीते माह मोटरसाइकिल मतदाता जागरूकता रैली निकालकर शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक भी किया गया है. बीडीओ सन्नी कुमार ने बताया कि एक-दो दिनों में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा. मतदान केंद्रों से जुड़े बूथ लेवल ऑफिसर को भी मतदान बढ़ाने के लिये काम करने को कहा गया है. ‘पहले मतदान करें, फिर जलपान करें’ के नारे के साथ मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. बीडीओ ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं के एक-एक वोट की कीमत है. मतदाता अपने अधिकार को पहचानें और मतदान करें. मतदान को लेकर यदि किसी प्रकार की असुविधा है तो तुरंत बीएलओ या प्रखंड कार्यालय से संपर्क करें. बूथ 21 में सबसे ज्यादा तो बूथ 15 में सबसे कम हुआ था मतदान गत वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत 26 मतदान केंद्रों में मतदान कराया गया था. जिनमें से सबसे ज्यादा 90.01% मतदान बूथ संख्या 21- उत्क्रमित मध्य विद्यालय लबदा (न्यू बिल्डिंग) में हुआ था, तो वहीं सबसे कम 63.65% मतदान बूथ संख्या 15- मध्य विद्यालय रतनपुर (दक्षिणी भाग) में हुआ था. औसत मतदान 74.48% रहा था. नगर क्षेत्र के कुल 17,265 मतदाता में से 12,882 ने अपने मत का प्रयोग किया था. जानकारी हो कि एक मतदान केंद्र में 60-65% के बीच मतदान हुआ था. पांच मतदान केंद्रों में 65-70%, नौ मतदान केंद्रों में 70-75%, सात मतदान केंद्रों में 75-80%, तीन मतदान केंद्रों में 80-85 प्रतिशत तथा एक मतदान केंद्र में 90% मतदान हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version