सीतापहाड़ पीएसएस में दो माह में दूसरी बार चोरी का प्रयास, विद्युत कर्मियों को बंधक बनाकर पीटा

आठ से दस की संख्या में बदमाश चोरी की फिराक में पहुंचे, योजना में सफल नहीं होने पर उतारा गुस्सा

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 5:23 PM
an image

पतना. रांगा थाना क्षेत्र के सीतापहाड़ पीएसएस में दो माह के अंदर अज्ञात चोरों द्वारा दूसरी बार चोरी करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. ज्ञात हो कि 29 फरवरी की रात्रि अज्ञात चोरों ने पीएसएस में घुसकर कर्मियों को बंधक बनाकर करीब 80 हजार रुपये के विद्युत सामान ले भागे थे. हालांकि, इस बार चोर कोई सामान तो चोरी नहीं कर सका लेकिन विद्युत कर्मियों को बंधक बना कर मारपीट कर घायल कर दिया. रविवार की रात्रि सीतापहाड़ पीएसएस में विद्युत कर्मी जोसेफ हांसदा एवं माचो हांसदा ड्यूटी पर थे. करीब 9:30 बजे करीब आठ से 10 की संख्या में अज्ञात चोर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में पीएसएस में घुसकर दोनों को बंधक लिया तथा विद्युत सामग्री की चोरी का प्रयास किया लेकिन अपनी योजना में सफल नहीं हो सके. जिसका गुस्सा उन लोगों ने कर्मियों को मारकर निकाला और फरार हो गये. घटना की जानकारी घायल कर्मियों ने विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बरहरवा के सहायक अभियंता सत्यम कुमार मरांडी को दी. जिसके बाद सत्यम कुमार मरांडी कनीय अभियंता दिलेश्वरी महतो के साथ तुरंत पीएसएस पहुंचे तथा रांगा थाना को सूचित किया. जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचे रांगा थाना के पदाधिकारी व जवानों ने विद्युत कर्मियों से आवश्यक जानकारी ली तथा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में भर्ती कराया. वहीं, पूरी घटना को लेकर जेइ ने रांगा थाना में लिखित शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, रांगा थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कांड संख्या 40/24 दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

Exit mobile version