12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात तीन दुकानों में चोरी, थाना से कुछ दूर अंग्रेजी शराब दुकान में भी हुई घटना

नकदी सहित कई सामान उड़ा ले गये चोर, चौथे दुकान में चोरी का प्रयास विफल

साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार सुबह तीन दुकानें में चोरी का मामला सामने आया है. मदनशाही गांव स्थित रेलवे फाटक के निकट से करीब चार लाख रुपये के सामान व दूसरी जगह जिरवाबाड़ी थाना से महज 200 मीटर दूर सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान से करीब तीन लाख रुपये की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. शराब दुकान के कर्मी सोनू कुमार ने बताया कि रोज की तरह वह अपनी दुकान बंद कर चले गए थे. सुबह किसी ने फोन कर जानकारी दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. उन्होंने बताया कि मैं जल्दी से दुकान पहुंचा. देखा कि दुकान के अंदर रखे 2 लाख 75 हजार रुपये की नकदी के अलावा महंगी अंग्रेजी शराब की कई बोतलें गायब थी. उन्होंने कुल नुकसान की कीमत तकरीबन 3 लाख रुपए बतायी है. इस मामले को लेकर जिला उत्पाद इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार राणा ने बताया कि सूचना प्राप्त होने के बाद दुकान की छानबीन की गयी है. स्टॉक को मिलाया जा रहा है. स्टॉक मिलाने के बाद ही स्पष्ट रूप से बताया जा सकता है कि कितने की चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि शटर में लगे ताला को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ मदनशाही स्थित तीन दुकानों को निशाना बनाया गया है. इनमें आभूषण दुकान की चोरी करने में चोर असफल रहा. परंतु दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में ममता गारमेंट के मालिक अभिषेक कुमार दास ने बताया कि चोर दुकान के पिछले हिस्से में बने खिड़की को तोड़कर अंदर दाखिल हुआ है. पीछे में एक बड़ी बोरी में तकरीबन 4 लाख रुपये के कपड़े रखे हुए थे. वह बोरी ले गया है. इसके अलावा दुकान के अंदर से भी कुछ कीमती कपड़े की चोरी हुई. उन्होंने पूरे सामान की अनुमानित कीमत तकरीबन 4.30 लाख रुपए बतायी है. वहीं पास के किराना दुकानदार चंदन कुमार ने बताया कि मेरी दुकान के छत के ऊपर बने दरवाजे के अंदर से चोरों ने प्रवेश किया है. दुकान के गल्ले में रखे तकरीबन 4 हजार रुपये की नकदी व खाने के सामान चोरी हुए हैं. इधर, जिरवाबाड़ी पुलिस सूचना पाकर दोनों जगह चोरी की घटनाओं की छानबीन में जुट गयी है. आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की प्रकिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें