19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साउथ कॉलोनी स्थित रेलवे के तीन क्वार्टर से चोरी

एक ही रात चोरों ने दिया घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

एक ही रात चोरों ने दिया घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, साहिबगंज जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत साउथ कॉलोनी स्थित तीन रेलवे क्वार्टर में चोरी का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीड़ित चंदन कुमार ने थाना प्रभारी को आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने दर्शाया है कि मैं रेलवे में सी एंड डब्लू विभाग के अंतर्गत टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हूं. मंगलवार सुबह 6:00 बजे अपने क्वार्टर संख्या 148/सी में सोकर उठा तो देखा कि किचन में कढ़ाई, थाली, छोलनी , बाल्टी, खाने के कुछ वस्तुएं गायब है. बाहर निकाल कर आसपास पता किया तो मालूम हुआ कि मेरे पास के दिनेश लिंडा के क्वार्टर संख्या 148/ए में भी किचन के अंदर कर घुसकर बर्तन, कांसे का थाली समेत कई सामानों की चोरी हुई. इसके बाद फिर पता चला कि क्वार्टर संख्या 149 के रंजीत कुमार पासवान के गार्डन से अंदर से दो प्लास्टिक की बाल्टी एल्यूमिनियम की बाल्टी एवं मोटर का पाइप भी चोरी की गयी है. आवेदन में उन्होंने थाना प्रभारी से कार्रवाई की गुहार लगायी है. इधर, आवेदन पर पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें