14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गदाई दियारा के अंसारी व रामवचन टोला में गंगा कटाव जारी,

घर के सामान के साथ ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं ग्रामीण

तालझारी. राजमहल प्रखंड अंतर्गत गदाई दियारा के असारी टोला व रामवचन टोला में गंगा कटाव जारी है. हर दिन 30-40 फीट जमीन गंगा में समा रही है. अनिता देवी, बीरू मंडल, रतन मंडल, अंगद मंडल, पांचू मंडल समेत वार्ड सदस्य सुदाम मंडल ने बताया कि गंगा कटाव इतनी तीव्र गति हो रहा है कि अब तक वेचन मंडल, रामायण मंडल, राजा राम महतो, लालू मंडल, पिंटू मंडल, फोनी मंडल, दिनेश मंडल, विरू मंडल, जंभूनाथ मंडल, उज्ज्वल मंडल, अरुण मंडल, कृती मंडल, युवराज शेख, अजमेर शेख व कालू मंडल की फूस की झोपड़ी गंगा में समा गयी है, जबकि बीरू मंडल के फूस के बने घर व अनिता देवी के पीएम आवास योजना से बने घर कभी भी गंगा में समा जायेगा. बीरू मंडल ने बताया कि अपने हाथों से तिनका-तिनका जोड़कर कर अपने हाथों से बनाये घर को अपने हाथों सी ही उजाड़ना पड़ रहा है. समय रहते घर का समान नहीं निकला गया, तो वो भी गंगा में समा जायेगा. इसके डर से घर का टटिया, छपरी, बर्तन, अनाज समेत अन्य सामग्री अन्य सुरक्षित जगह पर ले जा रहे हैं. वहीं राम वचन टोला के सुबोध महतो, राजकुमार महतो, दुलाल महतो, करण महतो, विजय महतो, लक्ष्मण महतो ने बताया कि राम वचन टोला में करीब 40 घर हैं. टेाला के महज एक सौ फीट दूरी पर कटाव हो रहा है. लोग भयभीत हैं. घर से बेघर होने का डर सता रहा है. लोग रतजगा करने को मजबूर हैं. वार्ड सदस्य सुदाम मंडल ने बताया कि गंगा कटाव की जानकारी गदाई दियारा के पंचायत के राजस्व कर्मचारी को दी गयी. गंगा कटाव की चपेट में से अब तक 15 घर गंगा में समा गये हैं. जिसकी जांच करने शनिवार को कर्मचारी पंचायत आने की बात कही है. राजस्व कर्मचारी मो हैदर अली ने बताया कि गंगा कटाव में सात घर गंगा में समा जाने की रिपोर्ट तैयार की गयी. आगे जांच कर रिपोर्ट तैयार की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें