साहिबगंज. मौसम में हो रहे बदलाव के कारण साहिबगंज जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों मौसमी बीमारियों के अलावे वायरल फीवर, पेट दर्द का प्रकोप बढ़ गया है, जिसके कारण सदर अस्पताल के इनडोर में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में इलाज के लिए पेट दर्द, कै-दस्त, वायरल फीवर, डायरिया रोग सहित अन्य बीमारी के पीड़ित इलाज के लिए भर्ती है. आंकड़ों पर गौर करें, तो प्रतिदिन सदर अस्पताल के इनडोर में इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों की संख्या 40 से 50 है. अस्पताल के सभी वार्डों का बेड मरीजों से भरा पड़ा है. इस संबंध में साहिबगंज सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन मुर्मू ने बताया कि निश्चित तौर पर वर्तमान समय में सदर अस्पताल में डायरिया, पेट दर्द, उल्टी, वायरल फीवर, सर्दी-खांसी सहित लूज मोशन के मरीज अधिक मात्रा में आ रहे हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है. वहीं सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल पहुंचे सभी मरीजों का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है. साथ ही अस्पताल में उपलब्ध दवा भी मरीजों को मुहैया करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है